During the high-intensity cricket match at the Sydney Cricket Ground (SCG) between India and Australia, a fan proposed a lady in the stands and it was his lucky day. The lady accepted the proposal and the fan put the ring on her finger as the crowd at SCG applauded the move. The Indian fan who proposed the Australian lady is winning the internet.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान एक खुबसूरत नजारा देखने को मिला. जहाँ, एक भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को प्रपोज किया. और लड़की ने शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. मैच के दौरान हुए इस लम्हे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे की ये सबसे खूबसूरत तस्वीर है. दरअसल, भारत की पारी का 21वां ओवर होना था और इस बीच स्टेडियम में मौजूदा एक जोड़े ने सभी को हैरान कर दिया. भारत की जर्सी पहने एक शख्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी एक लड़की को प्रपोज किया.
#INDvsAUS #Sydney #SteveSmith